Tuesday, August 2, 2011

रियल्टी शो : आधी हकीकत आधा फ़साना

आजकल विभिन्न टीवी चैनलों पर रियल्टी शो की भरमार है.इनमें कितने शो रियल्टी हैं,कितने बनावटी दर्शकों को अंदाज लगाना मुश्किल नहीं.रियल्टी शो के नाम पर दर्शकों के सामने जो कुछ भी परोसा जा रहा है,वह कितने वास्तविक हैं,यह तो चैनल वाले ही बता सकते हैं.स्टूडियो में रिकॉर्ड होना(शूट करना),फिर एडिटिंग ,तब प्रसारित होना, ये किसी भी शो के सामान्य प्रक्रिया के अंग हैं.
        अब जरा विभिन्न रियल्टी शो पर एक नजर डालें.संगीत के रियल्टी शो विभिन्न चैनलों पर आते रहे हैं.जी टीवी पर 'सा रे गा मा पा' एवं 'लिटिल चैम्प्स' तकरीबन हर साल प्रसारित होते रहते हैं.इन शो के विजयी कलाकार आज कहाँ हैं,क्या कर रहें हैं,कोई नहीं जानता.जब तक शो चलता है तब तक तो वे चर्चा के केंद्र में रहते हैं,उसके बाद गायब.
'सा रे गा मा पा' को जीतने वालों की लम्बी फेहरिस्त है.देबोजीत,अनीक धर,कमल खान आदि गायक आज क्या कर रहे हैं किसी को नहीं पता.इसी तरह 'लिटिल चैम्प्स' को जीतने वाले कलाकारों की अब कोई चर्चा नहीं होती.
इसी तरह सोनी टीवी के 'इंडियन आइडल' को जीतने वाले कलाकारों में काजी तौकीर से लेकर गत वर्ष की विजेता सौरभी देव बर्मन की अब कोई चर्चा नहीं होती.इसके पिछले वर्ष कोलकाता के पुलिस विभाग के बैंड में काम करने वाले प्रशांत तमांग विजयी रहे थे.इनका नाम तक लोगों को पता  नहीं.स्टार प्लस टी.वी चैनल के 'वोईस ऑफ़ इंडिया' के विजेता रवि शुक्ला की भी अब चर्चा नहीं होती.
   इमेजिन के 'राखी का स्वयंवर' का हश्र लोग देख चुके हैं.यही हाल अभी अभी समाप्त 'रतन का रिश्ता' का भी है.
  पब्लिसिटी के लिए कलाकार ऐसे रियल्टी शो में भाग लेते हैं.
  वास्तव में इन रियल्टी शो से किसी कलाकार का भला नहीं होता. इन रियल्टी शो से चैनल वालों और मोबाइल कम्पनियों की भारी कमाई होती है. इसी में से कुछ हिस्सा कार्यक्रम और कलाकारों पर खर्च कर ईनाम की राशि दे दी जाती है.बौलीवुड में स्थापित कलाकारों की(गायक/गायिकाओं) लम्बी फौज है.हर संगीत निर्देशक के पसंदीदा गायक व गायिकाएं हैं,वे उन्ही से गाना गवाते हैं.नए कलाकारों की गुन्जाईश कम ही बनती है.एक्का दुक्का गाना, शो जीतकर आने वाले कलाकारों को मिल जाता है.स्टेज शो में भी इनकी कुछ खास पूछ नहीं होती.
बड़े और स्थापित कलाकारों को ही स्टेज शो मिलता है.
   इसी तरह डांस के विभिन्न शो जीतकर आने वाले कलाकारों को भी आगे प्रदर्शन का कोई मौका नहीं मिलता और न ही फिल्मों में उनके लिए कोई गुन्जाईश होती है.सभी हीरो आजकल स्वयं ही अच्छे डांस करते नजर आते  हैं. सो रियल्टी शो के नाम पर दर्शकों को बेवकूफ बनाने का सिलसिला जारी है.    

No comments:

Post a Comment